आई पी एस अजय सिंह के द्वारा बनाए गए अभेद सुरक्षा कवच का कौन कर सकता है भेदन
हनुमान जयंती से पूर्व ड्रोन कैमरे के जरिए भी संवेदनशील स्थानों पर रखी जा रही है नजर
आगामी हनुमान जयंती के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु हरिद्वार पुलिस ने आज सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना भगवानपुर के डाडा जलालपुर एवं अन्य संवेदनशील स्थलों में भ्रमण करने के साथ-साथ शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों को सख्त संदेश दिया गया।
उक्त के अतिरिक्त क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर निरंतर ड्रोन कैमरे की मदद से भी नजर रखकर माहौल खराब करने वाले तत्वों एवं उनके क्रियाकलापों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया कि उपद्रवी तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था प्रभावित करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त संदर्भ में संवेदनशीलता के दृष्टिगत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह समेत सीओ मंगलौर, तहसीलदार, कानूनगो व इंस्पेक्टर मंगलौर द्वारा आगे की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श कर स्वयं भी अलर्ट रहते हुए संबंधित को निर्देशित किया गया