कर्णप्रयाग महाविद्यालय से BA कर रही बेटी सुबह 9 बजे घर से कॉलेज के लिए निकली विजय लक्ष्मी लेकिन कॉलेज नहीं पहुँची। रुद्रप्रयाग जनपद में घोलतीर पुलिस चौकी के अंतर्गत छिनका गांव की 19 वर्षीय विजय लक्ष्मी पुत्री श्री सतीश भट्ट ०३ अप्रेल से लापता हैं । वे तीन अप्रैल सुबह कर्णप्रयाग विद्यालय के लिए घर से निकली थी।
पुलिस द्वारा गुमशुदगी पंजीकृत कर ली गयी है। पुलिस खोज में जुट गई ।
विजय लक्ष्मी के खो जाने कारण का अभी पता नहीं लग सका है। पुलिस इस प्रकरण की छानबीन कर रही है। वहीं परिवार दुखी हैं और तरह तरह की आशंकाओं से संतृप्त है।