ब्रेकिंग न्यूज़
खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चलें कि रानीपुर क्षेत्र के टिबरी बेरियल नंबर 1 रविदास मंदिर में हुई बालिक लड़का और नाबालिक लड़की के शादी संपन्न
वही मौके पर रानीपुर कोतवाली को सूचना दिया गया तभी मौके पर चेतक आई और चेतक द्वारा रानीपुर कोतवाली में सूचना देने के बाद गाड़ी आई और कागजातों के नाम पर लीपापोती कर बालिक दूल्हा और नवालिक दुल्हन को इज्जत के साथ विदा किए अब देखना यह है कि इस तरह से क्या बालिक लड़का नाबालिक लड़की के साथ विवाह कर हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर ही छोरे यदि बालिक लड़का और नाबालिक लड़की को बढ़ावा दिया जाएगा तो क्या होगा फिर कानून तो यह कहता है कि बालिक लड़का को हिरासत में लेकर नाबालिक लड़की के समझा-बुझाकर सही दिशा दिखानी चाहिए लेकिन सोचनीय बात यह है कि पैसा क्या नहीं करवाता है,,