एक भेंट के दौरान अर्धेंदु दास ने कहा कि बात वर्ष 2020 की है जब गैस पाइप लाइन का अस्वाशन देते हुए गैस पाइप लाइन कनेक्शन के नाम पर प्रति मकान मालिक से 300/ रुपए की धनराशि जमा कराई गई थी,, बात किसी गली या कालौनी की नहीं बल्कि नवोदय नगर की है शायद यह बात आप भूल गए होंगे,, या फिर भूल जाने का नाटक करना आम जनता की मजबूरी बन चुकी है ,, क्यो कि असत्य का विरोध करने या फिर अपनी सही बात को कहने क्षमता अब नहीं रही,, यदि रही होता तो क्या ये तीन सौ रुपए आप की खून पसीने की कमाई का एक हिस्सा नहीं है,,
अब एक सवाल है जिम्मेदारों से जिसके उत्तर में चुप रहना एक मजबूरी होगी,,
आप सभी लोग बताएं कि किसी भी योजना के अन्तर्गत मिलने वाले लोन पर आपसे कितना ब्याज लिया जाता है,, तो फिर तीन वर्ष पहले जमा की गई प्रत्येक परिवार से तीन सौ रुपए की धन राशि पर वही चक्रवृद्धि ब्याज लगा कर देने का प्राविधान क्यों नहीं है,, जिस जनता के पैसे से ही पैदल चलकर लोग स्कार्पियो तक का सफर तय करते हैं,, उस जनता को अपने पैसे का हिसाब मांगने का अधिकार क्यो नहीं है,, कौन देगा जवाब