• Mon. Dec 23rd, 2024

गुमशुदा लोगों के प्रकरण को गंभीरता से लेती जानिए कहा

By

Apr 11, 2023

 

 

विवाहेत्तर संबंध फिर बने हत्या का कारण, हरिद्वार पुलिस ने पूरे घटनाक्रम से उठाया पर्दा

मृतक के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई थी गुमशुदगी, टीम जुटी थी गुमशुदा की तलाश में

प्रकरण की गुत्थी सुलझाने में अहम साबित हुई सीडीआर एनालिसिस, सख्त पूछताछ पर विवाहिता ने खोले राज

सहारनपुर स्थित नहर से युवक का शव बरामद, विवाहिता और प्रेमी को किया गिरफ्तार

एसएसपी अजय सिंह ने कहा अभियुक्त चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, जेल जरूर जाएगा

मामला थाना सिडकुल है

गुमशुदा की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने विवाहेत्तर संबंध के चलते बुने गए षड़यंत्र के पूरे खाके को जनता के सामने लाते हुए गुमशुदा के शव को बरामद कर कातिल विवाहिता एवं उसके प्रेमी को दबोचने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 22.03.2023 को गुमशुदा के पिता मोहरपाल पुत्र मुन्सी सिंह निवासी ग्राम धनौरा जिला शाहजहाँपुर उoप्रo हाल पता निवासी ब्रहमपुरी काला गेट सिडकुल हरिद्वार की शिकायत पर थाना सिड़कुल में गुमशुदगी दर्ज कर विवेचक उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा गुमशुदा हेमेन्द्र एवं उसकी पत्नी रिंकी उर्फ किरण के मोबाईल की कॉल डिटेल मंगाई गयी थी।

कॉल डिटेल का अवलोकन करने पर एक संदिग्ध नम्बर से रिंकी उर्फ किरन की लगातार बातचीत होना पाए जाने पर मिलान किया गया तो उक्त संदिग्ध नम्बर व गुमशुदा हेमेन्द्र सिंह की अन्तिम लोकेशन थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत एक ही स्थान पर होना पाया गया। प्रारम्भिक पूछताछ मे रिंकी उर्फ किरन द्वारा विवेचना में किसी भी प्रकार का सहयोग न कर उक्त अज्ञात नम्बर की आईडी मौहम्मद शारूफ को पहचानने से इन्कार व फोन पर बात करने से स्पष्ट मना करने एवं हेमेन्द्र के परिजनो को उक्त नम्बर के बारे में कोई जानकारी न होने पर रिंकी उर्फ किरण से सख्ती से पूछताछ की गयी।

लगातार कठिन सवालों का सामना कर रही रिंकी के आखिरकार टूटने पर जानकारी मिली कि उक्त नम्बर रिंकी के प्रेमी शारूफ का है। विवेचना आगे बढ़ाते हुए संदिग्ध मौहम्मद शारुफ अली को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनो के बीच चल रहे अवैध प्रेम प्रसंग के बीच मृतक हेमेन्द्र उर्फ सौरभ द्वारा रंगे हाथ पकड़ने व आपस में हुई तीखी बहस होने पर दोनो (रिंकी व शारुफ) ने हेमेन्द्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

योजना के अनुसार दिनांक 11.03.2023 को गुमशुदा हेमेन्द्र को दावत के बहाने भगवानपुर बुलाया और शराब पिलाकर देर रात रस्सी से गला घोटकर हत्या करने के उपरांत शव को नहर में फेंक दिया। उक्त शव थाना बडगांव पुलिस द्वारा दिनांक 19.03.2023 को नहर ग्राम सिमलाना से बरामद करते हुए नियमानुसार शव का अन्तिम संस्कार किया जा चुका था। सन्बन्धित थाने से सम्पर्क करने पर मृतक के परिजनों द्वारा उक्त अज्ञात शव के कपड़ों को पहचाना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *