मेजर जनरल श्री सुधीर बहल कंसल्टेंट आईआरएस राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार की अध्यक्षता में मंगलवार को आपदा प्रबन्धन की दृष्टि से आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्था की तैयारियों के सम्बन्ध में ऑन लाइन के माध्यम से ओरियंटेशन एण्ड कोआर्डिनेशन कांफें्रस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद हरिद्वार की ओर से मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने कलक्ट्रेट स्थित वीडियो कांफेंसिंग रूम से प्रतिभाग किया।
ओरियंटेशन एण्ड कोआर्डिनेशन कांफें्रस को सम्बोधित करते हुये मेजर जनरल श्री सुधीर बहल ने बताया कि चारधाम यात्रा अप्रैल के तीसरे/चौथे सप्ताह से प्रारम्भ होकर दीपावली के आसपास तक संचालित होगी, जिसके मध्य में बरसात का मौसम भी रहेगा, इसको मद्देनजर रखते हुये आपदा प्रबन्धन की दृष्टि से आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्था की तैयारियों के तहत दिनांक 18 अप्रैल,2023 को टेबल टॉप एक्सरसाइज तथा दिनांक 20 अप्रैल,2023 को मॉक एक्सरसाइज सम्बन्धित जनपद के डीईओसी में की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)/मुख्य अधिशासी अधिकारी आपदा प्रबन्धन श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, श्री रत्नाकर, सीओ सुश्री निहारिका, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री मदन सेन, जिला पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश यादव सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।