♥
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मॉप-अप दिवस कार्यक्रम आयोजन के सम्बन्ध में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त एवं एसीएमओ/जिला नोडल अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 से 19 आयु वर्ग के सभी बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को आगामी 17 अप्रैल,2023 को कृमि मुक्ति दिवस तथा जो बच्चे किन्हीं कारणवश छूट जायेंगे, उन्हें मॉप-अप दिवस-20 अप्रैल,2023 को कृमि मुक्ति की दवा-एल्बेंडाजॉल मुफ्त में खिलाई जायेगी, जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और मॉपअप दिवस को जनपद के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया जायेगा।