कालका चौराहा में गैस सिलेंडर फटने से सब्जी की दुकान पर लगी भीषण आग,भीषण आग की चिंगारी से, बगल मे ही कपड़े की दुकान भी जलकर खाक
आग लगने से सब्जी की दुकान सहित ग्रहस्ती, और लाखों का सामान नगद रूपया जलकर राख
बांदा – आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली अंतर्गत के कालू कुआं चौकी के कालका चौराहे के पास का है जहां आज -रमेश चंद्र गुप्ता जी कालका चौक फूटा कुआं बांदा में सब्जी की दुकान लगाते हैं उसी दुकान में पति पत्नी दोनों लोग रहते भी हैं खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने के कारण उसमें आग लग गई और सिलेंडर फट गया जिससे दुकान में रखी सब्जी घर गृहस्ती का सामान और नगद रुपया जलकर राख हो गया वहीं से एक चिंगारी बगल में सेवादास राजपूत जी की कपड़े की दुकान पर जा गिरी जिससे कपड़े की दुकान में भी आग लग गई जिसमें लाखों रुपए के समान का नुकसान हो गया मौके पर समाजसेवी गुलाब कुशवाहा व मोहल्ले वासियों के सहयोग से आग को बुझाया गया और फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आ गई जिससे आग पर पहुंचा काबू पा लिया गया