जुमा की नमाज के अवसर पर अभिनंदन पुलिस अधिक्षक व एसपी ने भ्रमणशील रहकर नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया
खबर यूपी के बांदा जनपद से है जहां शुक्रवार को रमजान शरीफ़ की अलविदा जुम्मा की नमाज़ सकुशल संपन्न हुई।
वही शाही जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों पर भारी संख्या में नमाजी एकत्रित हुए और अलविदा की नमाज़ अकीदत से पढ़ी नमाज में मुल्क की अमन व सलामती की दुआ मांगी।
अलविदा जुमा की नमाज़ का जायेजा लेने पहुंचे अभिनंदन पुलिस अधिक्षक।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौराहों पर और भीड़ भाड़ जगह पर पुलिस के जवान लगाए गए हैं ईद पर प्रशासन का चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।