माझी जब नाव डुबाए उसे कौन बचाए ,,,? हरिद्वार!
(मौके पर खनन में लिप्त पकड़े गए ट्रैक्टरों पर अब तक नहीं हुआ मुकदमा)
विगत दिनों पूर्व स्टेट नदी में लगातार हो रहे खनन को लेकर तमाम पोर्टल और चैनलो में प्रसारित खबरों के कारण मजबूरी में खनन आधिकारी को जांच करना पड़ी जिसमे कि पांच ट्रेक्टर ट्राली मौके पर मिले जिन्हे थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया ताकि वाहन स्वामी आकर सम्पर्क कर सके और हुआ भी ऐसा ही,,खनन अधिकारी से दूरभाष पर एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि मुकदमा दर्ज किया गया या नहीं तो वो बेफिक्र होकर बोल रहे हैं कि देखता हूं साथ ही बातचीत में पैमाइस के मामले में खनन आधिकारी प्रदीप कुमार टाल मटोल करते देखे गए जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है, रोशनाबाद में खनन माफियाओं के बीच इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों में चर्चा है कि खनन विभाग से बातचीत चल रही है ट्रैक्टर ट्राली बिना मुकदमे के छूट जायेंगे!सच तो यह है कि खनन के कारोबार को अपना पेशा बना चूके लोगसेटिंग कर रात दिन खनन को अंजाम देकर करोड़ो रुपए प्रति माह राजस्व को चूना लगा रहे हैं जो कि सिस्टम के लिए बेहद सोचनीय पहलू है !