• Mon. Dec 23rd, 2024

अवैध खनन संबंधित एक चौकाने वाली ख़बर जानिए कहा

By

Apr 21, 2023

 

 

सबसे पहले आप को बता दें कि हरिद्वार धरम नगरी के अलावा खनन नगरी के रुप में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी के शिखर पर है यहां पर परमिशन होने पर शर्तों और नियमों को ताक में रखकर जमकर धरती का दोहन किया जाता है साथ ही बिना परमिशन केरात दिन बेखौफ होकर खनन को अंजाम दिया जाता जिसमे संबंधित विभाग की भूमिका संदिग्ध नजर आती है

क्यों कि गौर से देखिए यह वीडियो जिसमें खनन आधिकारी प्रदीप कुमार साफ कह रहे हैं कि जांच होगी और मौके पर जो भी वाहन मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी

लेकिन खनन आधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो पांच ट्रैक्टर ट्राली रेता से भरे हुए मिले जिन्हे बिना किसी कार्यवाही के सिडकुल थाने की निगरानी में नुमाइश की तरह खड़े कर दिए गए ताकि खनन माफियायों से विस्तृत वार्ता की जा सके

पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक पत्रकार से दूरभाष पर हुई बातचीत में खनन आधिकारी प्रदीप कुमार कहते नजर आ रहे हैं कि देखा जाएगा ये वही खनन आधिकारी हैं जो वीडियो में कार्यवाही की बात करते हैं लेकिन फोन पर बातचीत में कह रहे हैं देखा जाएगा साथ ही बातचीत में यह भी कह रहे हैं कि पैमाईस में पता नहीं चल सकता क्यों कि और भी ट्रैक्टर चल रहे हैं

अब आप सोचिए कि सरकार ने राजस्व की चोरी रोकने और राजस्व इजाफा के लिए बड़ी ही उम्मीदों के साथ एक आधिकारी के रुप में नियुक्त किया है ताकि अवैध रूप से प्रथ्वी या राजस्व संपदा का दोहन न हो लेकिन जब डॉक्टर ही दवा के स्थान पर जहर देगा तो फिर मरीज का तो राम नाम सत्य होना सुनिश्चित है

फिलहाल अभी तक पकड़े गए ट्रैक्टरों पर कोइ भी ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है गोपनीय जानकारी के मुताबिक माफियायों की गिप्तगू जारी है ताकि बिना मुकदमे के टेंशन फ्री हो जाया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *