♥
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय का ड्रीम प्रोजेक्ट कान्हा उपवन गौशाला जो की परतापुर बराल में स्थित है और नगर निगम की देखरेख में है जिसमें 2 साल पहले पूर्व चीफ सेनेटरी ऑफिसर गजेंद्र सिंह देखते थे और उनके देखरेख में भी ऐसे ही गोवंश ओं की हत्या होती थी और वह सीधे पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगवा देते और जान से मारने की धमकी ब्लैक मेलिंग की कंप्लेंट देते थे यह वीडियो बुधवार की सुबह के 10:00 बजे की है जिस पर एक सामाजिक संस्था द्वारा इस का दौरा किया गया वहां पर किस तरीके से गोवंश की हत्या की जा रही है इसलिए गौशाला में किसी की एंट्री नहीं होती और नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया जाता है जिस पर पशु चिकित्सा अधिकारी होने के बाद भी और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा तैनाती होने के बाद गोवंश की हत्या हो रही है ऐसे पशु चिकित्सा अधिकारी का मेरठ में क्या कार्य जो अगर गाय पकड़कर भील आते हैं तो सूत्रों के हवाले से गायों को रास्ते में बेच दिया जाता है या कसाई यों के हवाले कर दिया जाता है जिसकी हमारी टीम गुप्त रूप से जांच कर रही है डॉक्टर हरपाल सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा इसलिए गौशाला में नो एंट्री का बोर्ड लगाया रखा है ताकि जनता अंदर ना घुस सके और भ्रष्टाचार का खुलासा ना हो सके अब वीडियो में देख रहे हैं यह माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिस पर डॉ हरपाल सिंह खुलेआम कालीपोथ रहे हैं और गोवंश की हत्या कर रहे हैं इसमें लगभग 50 परसेंट गोवंश इसी तरीके से मर रहे हैं खराब चारा और खराब चिकित्सा के कारण यह है मेरठ नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का खेल