• Mon. Dec 23rd, 2024

पत्रकारों सावधान* कौन सी पुलिस के खिलाफ सच लिखोगे तो पिटोगे जानिए

By

Apr 23, 2023

 

खबर पीलीभीत से जहां आपको बताते चलें कि सरकार जहां एक ओर अपराधों को मिटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और लगातार पत्रकार हित की बात करती है वहीं दूसरी ओर पुलिसिया कृत्य सरकार के इन मंसूबों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं ।

ऐसी ही एक घटना पीलीभीत के बरखेड़ा थाना अंतर्गत सामने आई है जहां पत्रकारों को पीटे जाने की घटना से जज साहब ने भी तुरंत आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है आपको बता दें कि पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना अंतर्गत वहां के थानाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने पत्रकारों के खिलाफ अपनी इच्छा अनुसार मुकदमा दर्ज कराकर थाने में जबरदस्त पिटाई की जबकि पत्रकारों की गलती सिर्फ इतनी थी कि साइकिल सवार को टक्कर मारकर भागने वाले डंपर चालक को ग्रामीणों के साथ मिलकर पकड़ लिया वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष अपनी खबरें छापे जाने से इन पत्रकारों से नाराज चल रहे थे उन्होंने आनन-फानन में डंपर चालक से पत्रकारों के खिलाफ जबरन रंगदारी सहित कई धाराओं में तहरीर लेकर पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *