कलाल घाटी सरिया फैक्टरी,कोटद्वार में खोले गए हमारा गांव/ मौहल्ला, हमारा अध्यापक, हमारे छात्र सेंटर पर जाकर बच्चों और उनके माता पिता से रूबरू हुई ऑपरेशन मुक्ति टीम।
महानिदेशक महोदय श्री अशोक कुमार की पहल पर तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति श्वेता चौबे,जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में एवम श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, कोटद्वार श्री शेखर चंद सुयाल व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली व नोडल अधिकारी महोदय श्री वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, कोटद्वार, श्री राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में 02 माह लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” जिसकी थीम है,”भिक्षा नहीं शिक्षा दें।
उत्तराखंड जनपद पौड़ी “ऑपरेशन मुक्ति” टीम के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, हमराह एचजी कृष्ण चंद नवानी के द्वारा कोडिया कलाल घाटी सरिया फैक्टरी के पास पूर्व में “ऑपरेशन मुक्ति” के तहत स्कूल में प्रवेश कराएं गए बच्चों एवम उनके माता पिता को बच्चों की शिक्षा के लिए उत्साहित करते हुए शिक्षा का जीवन में क्या मूल्य है बताया गया। यदि आपके बच्चे शिक्षित होंगे तो आपका और आपके बच्चों का आने वाला कल एक सुनहरा होगा। अपना अध्यापक पूजा मेम के द्वारा पढ़ाए गए बच्चों से पढ़ाई संबंधी प्रश्न पूंछे गए कुछ बच्चों ने बेबाकी से उत्तर दिए कुछ बच्चों ने शर्माते हुए उत्साहित करने पर प्रश्नों के उत्तर दिए। बच्चों के माता और पिता बच्चों को पढ़ाई में कुछ बेहतर करने पर काफी खुश हुए और ऐसा लगा की ऑपरेशन मुक्ति शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए एक आशा की किरण है। ऑपरेशन मुक्ति पौड़ी टीम बच्चों के परिजनों को समझाकर बच्चों को राइट टू एजुकेशन की ओर ले जा रही है। भारतीय संविधान का आर्टिकल 21 À छः वर्ष से चौदह के बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम वर्ष 2009 शिक्षा की गारंटी देता है।
बच्चों के परिजनों और स्थानीय जनता के द्वारा उत्तराखंड जनपद पौड़ी “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान को उत्तराखंड पुलिस का सुंदर अभियान बताते हुए काफी सराहना की।
पुलिस टीम में-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता,,अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह,कांस्टेबल आशीष बिष्ट ,कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल,,महिला कांस्टेबल विद्या मेहता शामिल रहे!