दीपक विष्ट एवम राजेश चावला जी के विशेष प्रयास एवम योगदान से आज गणेश बिहार कालौनी में लक्ष्मी नारायण मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,, वेद मंत्रों द्वारा वैदिक रीति रिवाज से भूमि पूजन विद्वान ब्राह्मणों द्वारा कराया गया ,, समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी गणों द्वारा संपादक शिवाकांत पाठक को सम्मानित किया गया ,, तदोपरांत आरती,भजन कीर्तन के बाद भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया ,,,, अपको बताते चलें कि दीपक विष्ट एवम श्री राजेश चावला जी बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और समय समय पर धार्मिक कार्यों में अहम योगदान देते रहते हैं साथ ही समाज सेवी कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं इसलिए समाज में इनकी एक अलग पहचान है,, कार्यक्रम में श्री दीपक बिष्ट ,श्री राजेश चावला,श्री सनोवर सिंह , दीपक नौटियाल समाज सेवी,श्री शोवन सिह ,,श्री कृष्णा शर्मा,श्री संजय मिश्रा शामिल रहे !