ऋषभ चौहान,हरिद्वार। प्रेमिका के चक्कर में आपस मे भिड़े दो भाइयों का वीडियो सोशल मीडया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो हरिद्वार के सलेमपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दो शख्स आपस में भिड़ गए जिसके बाद लात-घुसो की भरमार हो गई। वीडियो में देखा जा रहा है कि आस-पास लोग देख रहे हैं। जहां पर छोटे-छोटे बच्चे भी खड़े हैं। वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बच्चों के लिए प्रदर्शनी बना दो भाइयों का विवाद। मिली जानकारी के मुताबिक एक दूसरे के चक्कर में दो सगे भाई आपस में भिड़ गए बताया जा रहा है कि एक भाई को सर में चोट भी आई है जिस कारण में घायल है और दूसरा भाई प्यार में घायल है। बता दें कि मामला परिवारिक विवाद होने के कारण घर में ही निपटा लिया गया जिस कारण पुलिस का सहारा नहीं लेना पड़ा।