आज दिनांक 22 4 2023 में विश्व हिंदू संस्था की एक बैठक ग्राम अंबु वाला विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में संपन्न हुई इसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने की व संचालन संस्था कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह राठौर ने किया संस्था का विस्तार करते हुए आज देवेंद्र प्रजापति ने गोल्ड मेडलिस्ट संजय कुमार को संस्था खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया और आज से विश्व हिंदू संस्था में होने वाले खेल से जुड़े सारे कार्यक्रम पहलवान संजय कुमार जी के नेतृत्व में होंगे जल्द ही संस्था एक कुश्ती का भव्य आयोजन भी करने जा रही है देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि आज के युग में जिस कदर हमारे युवा बच्चे छोटी उम्र से ही नशे की तरफ उनका रुख हो रहा है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है उन्होंने बताया कि समस्त युवाओं को विश्व हिंदू संस्था कुश्ती अखाड़ा गुठल खलीफा कुश्ती अखाड़ा के नाम से जो कि सालों से समाज में दंगल कुश्ती जैसे कार्य कार्य कर रहा है और समाज को शरीर को स्वस्थ रखने की एक प्रेरणा दे रहा है वह अब विश्व हिंदू संस्था बैनर तले कार्य करेगा साथ ही बच्चों को योग जिमनास्टिक की तैयारी और गरीब बच्चों की शिक्षा परवरिश एवं उनकी योग्यता के हिसाब से उनके अंदर जो भी टैलेंट होगा उसको संस्था गुठल खलीफा कुश्ती अखाड़े के माध्यम से तैयार किया भारत के लिए भारत का गौरव बढ़ाने को लेकर तैयारी कराई जाएगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ओम सिंह खलीफा विमल पहलवान रुपेश पहलवान धीरज पहलवान संकेत पहलवान कुलवीर पहलवान हे पहलवान हे पहलवान मक्खन पहलवान यशपाल पहलवान मंदी पहलवान वितान पहलवान लाडी पहलवान प्रिंस पहलवान अभिराज पहलवान संस्था कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह राठौर आदि संस्था कार्यकर्ता उपस्थित रहे !